“बहराइच में सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें 12वीं के छात्र का भी निधन हुआ। हादसे में घायल दो अन्य व्यक्तियों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
बहराइच। यूपी के बहराइच में सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक 12वीं कक्षा का छात्र भी शामिल था। ये घटनाएँ पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा-पयागपुर मार्ग पर शुक्रवार को हुईं। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार शंकरपुरवा निवासी निखिल उर्फ वेद शुक्ला और श्रावस्ती जनपद के सोनवा दामूपुरवा निवासी सूरज पांडेय (18) को टक्कर मार दी।
घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां निखिल की मौत हो गई। वहीं सूरज को परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर ले जाते हुए रास्ते में खो दिया। सूरज के परिजनों ने बताया कि वह कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रहा था और परिवार का बड़ा बेटा था।
अंगनु (45) नामक एक व्यक्ति की शनिवार को मौत हुई, जो बाबागंज के पास घायल अवस्था में मिले थे। वे किसी काम से साइकिल लेकर जा रहे थे और रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। वहीं, रामचंदर (65) की मौत भी शनिवार को हुई, जिनका इलाज एक सड़क दुर्घटना के बाद चल रहा था।
यह भी पढ़ें : लखनऊ होटल हत्याकांड: आरोपी बदर की तलाश जारी,रिश्तेदारों का हुआ बयान
इसके अलावा, बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को तेज रफ्तार बाइक सवार ने पत्रकार दिलशाद अहमद को टक्कर मारी, लेकिन हेलमेट के कारण उनकी जान बच गई। इसी क्षेत्र में एक अन्य बाइक सवार ने दीपक नामक व्यक्ति को भी टक्कर मारी, जिसके इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास भर्ती किया गया है।
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।