Saturday , December 28 2024
रोडवेज बस टक्कर, पिकअप वाहन हादसा, विशेश्वरगंज सड़क हादसा, पिकअप चालक मौत, गोंडा बहराइच दुर्घटना, रोडवेज बस दुर्घटना, बस और पिकअप की भिड़ंत,Roadways bus crash, pickup vehicle accident, Visheshwarganj road accident, pickup driver death, Gonda Bahraich accident, roadways bus collision, bus and pickup crash,
पिकअप और बस टक्कर में एक की मौत

बहराइच: थाने के सामने हुआ दर्दनाक हादसा,एक की मौत,दूसरा घायल

बहराइच। जिले के विशेश्वरगंज, गोंडा-बहराइच मार्ग पर शुक्रवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। थाने के ठीक सामने रोडवेज बस और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे पिकअप चालक की मौत हो गई। हादसे में पिकअप के चालक राम बहादुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप में सवार रजत गंभीर रूप से घायल हो गए। बस के यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

रोडवेज बस यूपी 46 टी 2545 सवारियों को लेकर बहराइच जा रही थी, जबकि पिकअप वाहन यूपी 43 टी 1712 बहराइच से गोंडा की ओर आ रहा था। दोनों वाहनों के बीच की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से बस में घुस गया। हादसा होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप में फंसे दोनों घायलों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया।

घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पिकअप चालक राम बहादुर को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल रजत का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब दोनों वाहन अपनी साइड बदल रहे थे। बस में बैठे यात्री सुरक्षित हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com