“गोंडा-बहराइच मार्ग पर विशेश्वरगंज थाना के सामने हुए सड़क हादसे में रोडवेज बस और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई, जबकि सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में बैठे यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।”
बहराइच। जिले के विशेश्वरगंज, गोंडा-बहराइच मार्ग पर शुक्रवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। थाने के ठीक सामने रोडवेज बस और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे पिकअप चालक की मौत हो गई। हादसे में पिकअप के चालक राम बहादुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप में सवार रजत गंभीर रूप से घायल हो गए। बस के यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
रोडवेज बस यूपी 46 टी 2545 सवारियों को लेकर बहराइच जा रही थी, जबकि पिकअप वाहन यूपी 43 टी 1712 बहराइच से गोंडा की ओर आ रहा था। दोनों वाहनों के बीच की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से बस में घुस गया। हादसा होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप में फंसे दोनों घायलों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें : शिमला: ईडी के दफ्तर में सीबीआई का छापा, जानें पूरा मामला
घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पिकअप चालक राम बहादुर को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल रजत का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब दोनों वाहन अपनी साइड बदल रहे थे। बस में बैठे यात्री सुरक्षित हैं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।