Monday , May 12 2025
Representative image

बहराइच में बोलेरो-ट्रैक्टर ट्राली भिड़ंत, एक की मौत, पांच घायल

बहराइच बोलेरो ट्रैक्टर हादसा शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तब्दील हो गया, जब हरदी थाना क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।

घटना ग्राम गदामार खुर्द, थाना हरदी के सामने बहराइच-सीतापुर मार्ग पर घटी। बोलेरो सवार सभी लोग एक तिलक समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती (गड्ढे) में जा गिरी।

घायलों की पहचान बेचेलाल पुत्र राजाराम, कुंवारे पुत्र संतराम, उत्तम पुत्र तीरथ राम, मुरली पुत्र बद्रीनाथ और वाहन चालक मनीष के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही सभी घायलों को अन्य उपलब्ध वाहनों की मदद से जिला अस्पताल बहराइच भेजा, जहां मुरली पुत्र बद्रीनाथ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी सभी घायलों का इलाज जारी है।

.

हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर आवागमन सुचारू करवा दिया।

बहराइच बोलेरो ट्रैक्टर हादसा ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करना कितनी बड़ी जानलेवा चूक हो सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com