Bahraich News In One Click | एक क्लिक में पढ़ें बहराइच जिले की हर बड़ी खबर

भगवान दास सेवा संस्थान ने युवाओं को बांटी खेल सामग्री | Bahraich News
उर्रा, बहराइच (Bahraich News)। फिट इण्डिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए भगवान दास सेवा संस्थान द्वारा द्वितीय चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के माध्यम से युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और प्रोत्साहित के उद्देश्य से विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्रामसभा भगवानदास नगर (सेमरी मलमला) में आयोजित कार्यक्रम में 09 गाँवों की वालीबॉल टीमों (धर्मापुर, मोतीपुर, मझांव टेड़िया, लोनियनपुरवा, रूस्तमपुरवा, बभनियाफाटा, गंगापुर चरागाह, स्वामी दयानन्द गंगापुर, बलुवा टोला) के युवाओं को वालीबॉल किट प्रदान किया गया।

भगवान दास सेवा संस्थान के प्रबन्धक डॉ आनन्द कुमार गोंड ने बताया कि माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के फिट इण्डिया अभियान से प्रेरित होकर हमारे संस्थान द्वारा युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और अपने शरीर को चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से खेल संबंधित किट का वितरण प्रारम्भ किया गया है। जो आगे भी जारी रहेगा। जिससे स्वस्थ भारत के निर्माण के संकल्प को पूर्ण किया जा सके।
इस अवसर पर भगवान दास सेवा संस्थान के प्रबन्धक डॉ आनन्द कुमार गोंड, उपाध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह, सदस्य आनन्द कश्यप, सदस्य कल्याण सिंह, सदस्य संजीव कुमार गोंड, अमित चैहान तथा गठित टोमों के कप्तान बलराम, बृजेश चैधरी, मोहित सिंह, सूरज कुमार, विशाल कुमार, अजय यादव, विमल निषाद, रोहित कुमार, अमित कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
व्यापार मंडल मिहींपुरवा की खुली बैठक संपन्न | Bahraich News
मिहींपुरवा, बहराइच(Bahraich News)। मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत कस्बे में व्यापार मंडल मिहींपुरवा की तरफ से एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापार मंडल में चुनाव संबंधित चर्चाएं की गई। जिसमें लोगों को सुझाव दिए गए कि किसी भी प्रत्याशी के बारे मे कोई बयान बाजी नही करेगा। सभी प्रत्याशी अपना अपना काम निस्वार्थ करेंगे। इसके साथ ही सभी व्यापारियों से अपील की गई कि कोई भी व्यापारी किसी के लालच में न आकर निष्पक्ष होकर मतदान करेगा।

जिससे सही एवं ईमानदार व्यक्ति का चुनाव हो सके। बैठक के अंत में बताया गया कि व्यापार मंडल अध्यक्ष या महामंत्री कोई भी यदि व्यापारियों के अहित में कदम उठाता है तो उसे दो तिहाई बहुमत से निलंबित कर दिया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल संरक्षक छोटे लाल गुप्ता, अध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री अतुल चैधरी, राजेश गोयल, हरगोविंद पांडेय, मुन्ना मोदी, घनश्याम गुप्ता, कमल किशोर, अनिल यादव, रामू वर्मा समेत कई व्यापारी तथा प्रत्याशी मौजूद रहे।
ब्लाकों में 01 से 03 फरवरी तक आयोजित होंगे ‘पीएम-किसान समाधान दिवस‘ | Bahraich News
बहराइच (Bahraich News)। शासन के निर्देश के क्रम में प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे कृषक जिनका पीएम-किसान निधि योजना के पोर्टल पर आधार के अनुसार नाम फीड न होने अथवा आधार संख्या त्रुटिपूर्ण फीड होने के कारण भारत सरकार द्वारा योजनान्तर्गत उनकी आगामी किस्तें रोक दी गयी हैं उनके आधार अथंेटिकेशन अथवा आधार के अनुसार नाम अथवा आधार नम्बर में संशोधन के उद्देश्य से 01 फरवरी से 03 फरवरी 2021 तक ‘पीएम-किसान समाधान दिवस‘ जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया जा रहा है।
किसान सम्मान दिवस के दौरान प्रत्येक विकासखण्ड में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक पीएम-किसान निधि योजना के पोर्टल पर ऐसे किसानों के डाटाबेस में आधार के अनुसार नाम अथवा आधार नम्बर में संशोधन किया जायेगा। साथ ही योजना से संबंधित किसानों की अन्य प्रकार की समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि आर.के. सिंह ने बताया कि पीएम-किसान समाधान दिवस‘ के सफल आयोजन हेतृ विकास खण्डवार पर्यवेक्षीय अधिकारी तैनात किये हैं। विकासखण्ड स्तर पर समाधान दिवस का संचालन संबंधित प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार द्वारा किया जायेगा। विकासखण्ड में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी ( कृषि /कृषि रक्षा) तथा समस्त प्रा0सहा0 ग्रुप-सी, बी0टी0एम0 तथा ए0टी0एम0 द्वारा पूर्वान्ह 10 सें अपरान्ह 05 बजे तक उपस्थित रहकर कृषकों के डाटा के संशोधन में सहयोग प्रदान करेंगे।
उन्होने बताया कि विकास खण्ड चित्तौरा के रा0कृ0बी0भ0 डीहा में आयोजित ‘पीएम-किसान समाधान दिवस‘ के पर्यवेक्षीय अधिकारी सहायक निदेशक रेशम, पयागपुर में पशु चिकित्साधिकारी पयागपुर, विशेश्वरगंज में पशु चिकित्साधिकारी विशेश्वरगंज, तेजवापुर के रा0कृ0बी0भ0 बड़नापुर में सहा0 आयु0 एवं सहा0निब0 सहकारिता, महसी में पशु चिकित्साधिकारी महसी को पर्यवेक्षीय अधिकारी नामित किया गया है।
इसी प्रकार बलहा के रा0कृ0बी0भ0 नानपारा में जिला गन्ना अधिकारी, शिवपुर में पशु चिकित्साधिकारी शिवपुर, रिसिया में जिला उद्यान अधिकारी, बहराइच, नवाबगंज के रा0कृ0बी0भ0 बाबागंज के उप सम्भागीय कृषि प्रा0अधि0 नानपारा, मिहींपुरवा जिला कृषि अधिकारी, बहराइच, हुजूरपुर के रा0कृ0बी0भ0 बसन्तपुर में पशु चिकित्साधिकारी हुजूरपुर, फखरपुर के रा0कृ0बी0भ0 गजाधरपुर में सहायक निदेशक, मत्स्य, कैसरगंज में जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बहराइच व जरवल के रा0कृ0बी0भ0 अट्ठैसा में भूमि संरक्षण अधिकारी को पर्यवेक्षीय अधिकारी का दायित्व सौपा गया है। पर्यवेक्षीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी देख-रेख में ‘पीएम-किसान समाधान दिवस‘ का सफल एवं प्रभावी ढंग से आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।
अवैध कच्ची शराब के मामले में दो महिलाओं समेत 5 अभियुक्त गिरफ्तार | Bahraich News
बहराइच(Bahraich News)। जिले में कच्ची शराब बनाने की अवैध कारोबारियों का एक गिरोह पकड़ा गया है पुलिस ने गिरोह में शामिल दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार लोगों के कब्जे से 50 लीटर कच्ची शराब 500 ग्राम यूरिया तथा नौसादर के अतिरिक्त भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई थाना खैरी घाट पुलिस व आबकारी विभाग की टीम की ओर से की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को आबकारी विभाग तथा थाना खैरी घाट की पुलिस टीम ने क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है इस मामले में पुलिस ने बनवारी पुत्र कोयली निवासी कुमहारन पुरवा थाना खैरी घाट गुड्डी देवी पत्नी जोगिंदर सिंह निवासी ग्राम लल्ला बेली थाना खैरी घाट गीता सिंह पुत्री जोगिंदर सिंह निवासी लल्ला बेली थाना खैरी घाट राजकुमार पुत्र थोकई निवासी पाठक पुरवा थाना खैरी घाट तथा राजा राम पुत्र सीताराम निवासी पाठक पुरवा थाना खैरी घाट को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 50 लीटर कच्ची शराब 500 ग्राम यूरिया तथा 350 ग्राम नौसादर एक लाल रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल के साथ शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना खैरी घाट के उपनिरीक्षक दिग्विजय नाथ दुबे तथा आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार टीम का नेतृत्व कर रहे थे।
नौ दिवसीय राम कथा व महायज्ञ सम्पन्न | Bahraich News
नानपारा, बहराइच (Bahraich News)। विकास खंड शिवपुर के ग्राम ललुही में श्री राम कथा व महायज्ञ का भंडारे के साथ समापन हुआ। तपसी बाबा की जयंती के अवसर पर कई साल से हो रहे इस आयोजन में आसपास सहित दूर दराज के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अयोध्या से आए मानस मर्मज्ञ ने राम रावण युद्ध का मार्मिक चित्रण करते हुए कहा कि राघवेन्द्र सरकार को युद्ध भूमि में पैदल और रावण को रथ पर देख विभीषण को चिंता हुई। अब युद्ध कैसे विजय होगा। लेकिन प्रभु ने समझाया कि विजय प्राप्ति का रथ दूसरा है। जिसके पहिए वीरता व धैर्य है। सारथी जिसके पास है विजय उसी की होगी। यही सब होने पर ही रावण पर विजय हो सकी। यही धर्म की स्थापना है।
आयोजक महंत गिरिराज दास व पुजारी सुतिष्ण दास ने भी कई प्रसंगों पर चर्चा की। नौ दिवसीय कथा के साथ यज्ञ व विशाल भंडारे का समापन हुआ। इस दौरान महेंद्र सिंह, शोभित सिंह,ध्रुव नारायण सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, सुरेश मिश्रा, घनश्याम सिंह, अरुण पांडे, धर्मेन्द्र गुप्ता, बाबा अनंतराम, संतोष पोरवाल, राहुल कश्यप, बदलू महाराज, दिलीप जायसवाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
दुकान मे आग लगने से तीन लाख का सामान जलकर राख | Bahraich News
बाबागंज, बहराइच (Bahraich News)। कोतवाली रुपईडीहा क्षेत्र अंतर्गत बाबागंज कस्बे में विगत कई वर्षों से नानपारा निवासी अब्बास अली किराए की दुकान में रेडीमेड का दुकान चलाते हैं। रोज की बात शुक्रवार को शाम को दुकान बंद करके बस द्वारा अपने घर नानपारा पहुंचे ही थे की पड़ोसियों का फोन पहुंचा की दुकान के अंदर से आग की लपटें और धुआं निकल रहा है।

छह बार हुआ था महात्मा गांधी की हत्या करने का प्रयास, इतिहास का वीडियो किया गया जारी
उन्होंने फोन पर बताया कि ताला तोड़कर किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास करें। पड़ोसी दुकानदारों ने एकजुटता दिखाते हुए ताला तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तब तक आगे के काउंटर कर रखा हुआ जींस, पैंट, कपड़ा,शर्ट ,नगदी रुपए का लाकर्स आदि जलकर राख हो गया। दुकानदार के अनुसार लगभग तीन लाख की क्षति होने का अनुमान है। ग्राम प्रधान बलदेव प्रसाद ने हल्का लेखपाल को क्षति आकलन करने की सूचना दी है।