Thursday , January 2 2025
बलिया हत्या घटना, बीयर की दुकान पर हत्या, बलिया कुल्हाड़ी हमला, पुलिस कार्रवाई बलिया, एनएच 31 जाम, बलिया में सड़कों पर जाम, पुलिस जांच बलिया, बलिया के गांव में हत्या,Ballia murder incident, Beer shop murder Ballia, Axe attack in Ballia, Police action Ballia, NH 31 highway jam, Jam on Ballia roads, Police investigation Ballia, Murder in Ballia village,
बियर की दुकान पर हत्या की वारदात

बलिया: बीयर की दुकान पर खूनी संघर्ष, दो की मौत,जानें पूरा मामला

बलिया। जिले के नरहीं थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर स्थित एक बीयर की दुकान पर बुधवार की रात दो युवकों की हत्या कर दी गई। दोनों युवक प्रशांत गुप्ता (23) और गोलू वर्मा (24) बीयर खरीदने के लिए दुकान पर गए थे, जहां उनका विवाद पहले से मौजूद शिवम राय, प्रियांशु राय, रूद्रेश राय और बिट्टू यादव से हो गया। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि आरोपियों ने कुल्हाड़ी से दोनों युवकों पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोग उन्हें इलाज के लिए बक्सर, बिहार लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने शवों को कोटवा नारायणपुर लाकर एनएच—31 पर जाम लगा दिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर और सीओ सदर श्याम कांत मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

मृतक के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और तीन अलग-अलग टीमों को गिरफ्तारी के लिए भेजा है। फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपित मनबढ़ किस्म के हैं और अक्सर विवादों में शामिल रहते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com