Wednesday , April 24 2024

B’Day Spl: इस साउथ सुपरस्टार की 25 साल बाद रिलीज हुई थी पहली फिल्म

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल आज अपना 59वां बर्थडे मना रहे हैं। बीते 38 साल से इस एक्टर ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। मोहनलाल इकलौते ऐसे मलयालम एक्टर हैं जिनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई करती है। तो चलिए आपको मोहनलाल के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ अनकही बाते बताते हैं।

मोहनलाल की पहली फिल्म ‘थिरानोत्तम’ थी जिसे खुद मोहनलाल और उनके दोस्तों ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में मोहनलाल ने दिमागीतौर पर बीमार नौकर का किरदार निभाया था। सेंसरशिप में कुछ दिक्कतों की वजह से फिल्म उस वक्त रिलीज नहीं हो पाई थी। यह फिल्म 25 साल बाद 2013 में मलयालम चैनल पर रिलीज हुई थी।

मोहनलाल ने 80 के दशक में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। मोहनलाल की लोकप्रियता कुछ ही साल में इस कदर बढ़ी कि 1982 से 1988 में मोहनलाल की हर 15 दिन में एक फिल्म रिलीज होती थी। महज 1986 की बात करें तो मोहनलाल की एक साल के भीतर ही कुल 35 फिल्में रिलीज हुई थी।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में ‘इरुवर’ फिल्म से ही अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमें उनके साथ मोहनलाल बतौर एक्टर थे। इस फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था। यह तमिल सुपरस्टार एमजेआर की बायोपिक थी। इस फिल्म के लिए प्रकाश राज को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और संतोष सिवा को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

एक्टिंग के साथ-साथ मोहनलाल को ताइक्वांडो का भी शौक था। साल 2012 में वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वाटर की तरफ से मोहनलाल को ‘ब्लैक बेल्ट’ से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान पाने वाले मोहनलाल साउथ के पहले सुपरस्टार हैं। मोहनलाल के अलावा बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और मिजोरम के मुख्यमंत्री लल थनहवला को यह सम्मान मिल चुका हैं।

एक्टिंग और ताइक्वांडो के अलावा मोहनलाल की संगीत में भी काफी रुचि थी। इसी वजह से मोहनलाल ने साल 2014 में ‘Lalisom – The Lal Effect’ नाम से एक बैंड बनाया। यह बैंड मोहनलाल और म्यूजिक डायरेक्टर रतनेश वेघा की पार्टनरशिप में था।

मोहनलाल और ममूटी की जोड़ी मलयालम फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी बन गई थी। इन दोनों एक्टर ने एक साथ करीब 55 फिल्मों में काम किया है। ऐसा कहा जाता है इन दोनों का एक ही फिल्म में आना की वजह से फिल्म का हिट होना तय है। ‘पदयोत्तम’ फिल्म में मोहनलाल और ममूटी ने एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर की थी जिसमें ममूटी ने मोहनलाल के पिता का किरदार निभाया था।

मोहनलाल ऐसे पहले एक्टर हैं जिनकी एक साथ चार प्रोडक्शन कंपनी है। इनके होम प्रोडक्शन की बनीं ज्यादातर फिल्में सुपरहिट हैं। इसके साथ ही मोहनलाल साउथ के ऐसे पहले एक्टर हैं जिन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘कंपनी’ के लिए आईफा अवॉर्ड मिल चुका है।

बॉलीवुड के महानायक बतौर एक्टर मोहनलाल को बहुत पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा था कि ‘मोहनलाल फिल्म इंडस्ट्री के नेचुरल एक्टर है जो भारतीय सिनेमा में कभी-कभी आते हैं।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com