प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, अब इस मंत्रालय का बदलने जा रहे हैं नाम
नई दिल्ली। मोदी सरकार जल्द ही मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग का नाम बदलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर रविवार को ऐलान कर दिया है। पीएम ने बताया कि अब ये मंत्रालय मिनिस्ट्री ऑफ पोर्टस, शिपिंग एंड वॉटरवेज के नाम से जाना जाएगा।

बता दें कि पीएम मोदी ने आज घोघा और हज़ीरा के बीच रो-पैक्स सेवा का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने यह बड़ी घोषणा की। वहीं इससे पहले इसी साल जुलाई में मोदी सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया था।