Saturday , January 4 2025
बिहार पुलिस हमला केस, दरभंगा पुलिस अटैक, बदमाशों ने पुलिस पर हमला, Bihar police injury case, Darbhanga attack on police, weapon snatch attempt Bihar,बिहार पुलिस हमला, दरभंगा बदमाश अटैक, पुलिस पर हमला बिहार, दरभंगा अपराध, पुलिस जख्मी हमला, Bihar police attacked, Darbhanga crime news, police injured, criminal attack on police, weapon snatching attempt, Bihar crime incidents, Darbhanga police assault, #BiharNews, #DarbhangaCrime, #PoliceAttack, #BiharPolice, #CrimeInBihar, #PoliceInjury, #BreakingNews, #DarbhangaUpdate, #IndianLawAndOrder, #BiharCrimeNews,
दरभंगा में पुलिस टीम पर अटैक

बिहार: दरभंगा में पुलिस पर हमला, बदमाश को पकड़ने गए जवानों पर हमला

दरभंगा, बिहार: अपराधियों की बढ़ती गुंडागर्दी की एक और घटना बिहार के दरभंगा में सामने आई, जहां एक बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

घटना के अनुसार, पुलिस एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए दरभंगा के एक गांव में पहुंची थी। लेकिन जैसे ही पुलिस ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, वहां मौजूद बदमाशों के सहयोगियों ने हमला कर दिया।

दरभंगा एसपी ने कहा, “हमलावरों ने पुलिस टीम पर हमला किया और हथियार छीनने की कोशिश की। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। बदमाशों की पहचान कर ली गई है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।”

घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

यह घटना बिहार में पुलिस बल की सुरक्षा और अपराधियों की बढ़ती हिम्मत पर सवाल खड़े करती है। दरभंगा में लगातार बढ़ते अपराधों से स्थानीय लोग पहले से ही परेशान हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com