बिहार के शिक्षामंत्री मेवालाल चौधरी ने पद से दिया इस्तीफा, अशोक चौधरी को मिला कार्यभार
पटना। बिहार के शिक्षामंत्री मेवालाल चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बिहार में नवनिर्वाचित सरकार में शिक्षा मंत्री बनाए गए मेवालाल चौधरी पर नियुक्ति घोटाले के आरोपों के चलते विपक्ष ने जमकर निशाना साधा था। इसके बाद ही मेवा लाल चौधरी ने आज अपना इस्तीफा दे दिया।

वहीं इससे पहले आज ही मेवालाल ने शिक्षामंत्री का पदभार भी संभाला था। उनके इस्तीफा देने के बाद अशोक चौधरी को शिक्षा विभाग का कार्यभार दे दिया गया है। मेवा लाल चौधरी पर 2016 में भागलपुर के सबौर कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति रहते हुए नौकरी में बड़े स्तर पर घपलेबाजी करने का आरोप है।
मेवालाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी लोगों में से एक हैं। मेवालाल पर आरोप है कि कुलपति रहते हुए उन्होंने 161 असिस्टेंट प्रोफेसर की गलत तरीके से बहाली की थी। इस मामले को लेकर उनके खिलाफ केस भी दर्ज है।