बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात नक्सली शिव कुमार को किया गिरफ्तार
पटना। बिहार एसटीएफ की टीम ने सोमवार को कुख्यात नक्सली शिव कुमार को गया से गिरफ्तार किया। कुख्यात नक्सली की पुलिस को कई मामलों में तलाश पहले से ही थी। वह सीएलए एक्ट का भी आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद बिहार के कई इलाकों में नक्सली गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में एसटीएफ की ओर से कार्रवाई की गयी और कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस कुख्यात को पकड़े जाने को लेकर एसटीएफ की टीम अपनी बड़ी सफलता मान रही है।