Sunday , December 29 2024
मनमोहन सिंह, Manmohan Singh, जयराम रमेश, Jairam Ramesh, BJP आलोचना, BJP Criticism, मनमोहन सिंह का कार्यकाल, Manmohan Singh Tenure, भारत की अंतरराष्ट्रीय स्थिति, India's Global Position, मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री, Manmohan Singh Prime Minister, BJP और कांग्रेस, BJP and Congress, जयराम रमेश बयान, Jairam Ramesh Statement, भारत की नीति, India's Policy, #ManmohanSingh, #JairamRamesh, #BJP, #Congress, #IndiaPolicy, #GlobalIndia, #PoliticalStatements,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश

‘BJP करती थी डॉ. मनमोहन सिंह की आलोचना, आज मान रहे हैं उनकी नीतियों की अहमियत’-जयराम रमेश

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने हाल ही में बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि पार्टी पहले डॉ. मनमोहन सिंह की आलोचना करती थी, लेकिन अब उनके कार्यकाल की सराहना कर रही है। रमेश ने कहा कि आज जो भी भारत की अंतरराष्ट्रीय स्थिति मजबूत दिख रही है, वह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की नीतियों की वजह से है।

जयराम रमेश ने डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री कार्यकाल को ‘अद्वितीय’ बताया और कहा कि उन्होंने जो नीतियाँ अपनाई, उनका प्रभाव आज तक महसूस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग आज डॉ. मनमोहन सिंह की आलोचना कर रहे हैं, वह इतिहास में उनके योगदान को सही रूप में स्वीकार करेंगे।

रमेश के अनुसार, बीजेपी ने मनमोहन सिंह की आलोचना की, लेकिन अब उनकी नीतियों को सराहा है। यह बदलाव उनकी कार्यशैली की सच्चाई को उजागर करता है।

रमेश ने यह भी कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का वित्त मंत्री के रूप में कार्यकाल ‘अभूतपूर्व’ था। उन्होंने अर्थव्यवस्था को सही दिशा में ले जाने के लिए कई निर्णायक कदम उठाए थे।

रमेश ने यह विश्वास जताया कि भविष्य में जब इतिहास इस दौर का मूल्यांकन करेगा, तो डॉ. मनमोहन सिंह को उनकी सही नीतियों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com