“”BJP के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान का समर्थन किया। उन्होंने इसे गहराई से सोच-समझकर दिया गया बयान बताया और इसे हल्के में लेने वालों को बड़ी गलती करने वाला कहा।”
नई दिल्ली। RSS प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान को लेकर देशभर में चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब BJP के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस बयान का जोरदार समर्थन किया है। बृजभूषण ने कहा, “मैं भागवत जी के बयान से पूरी तरह सहमत हूं। वह जो भी कहते हैं, बहुत गहराई से सोच-समझकर कहते हैं। उनके बयान को हल्के में लेना बड़ी भूल होगी।”
RSS प्रमुख का बयान और प्रतिक्रियाएं:
हाल ही में मोहन भागवत ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने धर्म और सहिष्णुता पर जोर दिया था। उनके बयान को RSS के मुखपत्र पाञ्चजन्य ने भी समर्थन दिया। अब बृजभूषण शरण सिंह जैसे वरिष्ठ नेता का समर्थन इस मामले को और महत्वपूर्ण बना देता है।
बृजभूषण शरण सिंह का रुख:
पूर्व सांसद ने कहा कि भागवत जी का हर बयान एक गहरी सोच का परिणाम होता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि “जो लोग उनके बयान को हल्के में ले रहे हैं, वे एक बड़ी गलती कर रहे हैं। ऐसे बयान समाज को दिशा देने के लिए होते हैं।”
पाञ्चजन्य का समर्थन:
RSS के मुखपत्र पाञ्चजन्य ने भी भागवत के विचारों का समर्थन करते हुए इसे समाज के लिए प्रासंगिक और मार्गदर्शक बताया है। संपादकीय में इसे वर्तमान समय में धर्म और समाज के बीच के संतुलन को बनाए रखने की दिशा में अहम बताया गया।
भागवत के बयान और उसके समर्थन के बाद कई राजनीतिक दलों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ इसे सामाजिक एकता का प्रयास मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने का आरोप लगा रहे हैं।
“