Thursday , April 25 2024

सर्राफा बाजार में सोना टूटा, चांदी भी कमजोर

sonaनयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत गिरावट दर्शाती 29,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। सर्राफा बाजार 16 दिनों के बाद खुला था।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्मार्ताओं के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी काफी गिरावट के साथ बंद हुई।

सरकार के कालेधन पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत आठ नवंबर को 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा के बाद नक

के बाद दोबारा सोमवार को खुला और 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की क्रमश: 29,400 रुपये और 29,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर काफी कमजोर शुरुआत हुई।

बाद में यह क्रमश: 29,450 रपये और 29,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सुधर गया। उसके बाद कमजोर वैश्विक रख तथा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण यह छह माह के निम्न स्तर क्रमश: 29,000 रपये और 28,850 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया।

सप्ताहांत में विदेशों में मजबूती के रख और शादी विवाह के मौसम के कारण आभूषण विक्रेताओं की मांग में तेजी आने के कारण इसमें मामूली सुधार आया और सप्ताहांत में यह क्रमश: 29,250 रुपये और 29,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। लेकिन पिछले सप्ताहांत के मुकाबले इसमें अभी भी 1,900 . 1,900 रुपये की पर्याप्त गिरावट दिखाई दी।

गिन्नी के भाव भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई। लिवाली और बिकवाली के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में सप्ताहांत तें चांदी तैयार की कीमत 3,700 रुपये की गिरावट दर्शाती 41,000 रुपये प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 3,575 रुपये की गिरावट के साथ 40,325 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों के भाव 3,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

दी की समस्या को देखते हुए बाजार में व्यवसाय का आकार काफी सीमित रहा।

सरकार के उक्त फैसले के बाद कुछ सर्राफा व्यापारियों द्वारा कथित रूप से मुनाफा कमाने और कर अपवंचना करने की खबरों के बाद आयकर विभाग द्वारा सर्वे (जांच) किये जाने के बाद 11 नवंबर से स्वर्ण एवं आभूषण प्रतिष्ठान बंद थे।

आयकर विभाग का यह सर्वे अभियान 10 नवंबर को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दरीबां कलां, चांदनी चौक और करोलबाग सहित कम से कम चार स्थानों पर चलाया गया था।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,177.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 16.72 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में सर्राफा बाजार 16 दिनों

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com