नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच शुरू की है। मनीष सिसोदिया के खिलाफ ‘टॉक टू केजरीवाल’ में गड़बड़ी के आरोप में सीबीआई जांच शुरू हुई है।
सोशल मीडिया पर हुए इस शो में आर्थिक रूप से गड़बड़ी करने के आरोप लगे थे। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरू करने की बात की पुष्टि की है। सत्येंद्र जैन के खिलाफ उनकी बेटी को मोहल्ला क्लिनिक में अडवाइजर बनाने के मामले में जांच शुरू हुई है।
शीला दीक्षित के टेंकर घोटले ,कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले , CNG फिटनेस घोटाले इन हजारो करोडो रूपये के घोटालो पर सीबीआई जाँच करवाने के बजाये मोदीजी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जाँच बैठा दी ।
गड़बड़ी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष पर सीबीआई जांच की खबर ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी जी पगला गए हैं। हाथ धो कर पीछे पडे़ हुए हैं।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार 4 जनवरी को शुंगलू कमिटी के आधार पर 7 मामले सीबीआई के पास आए हैं, जिनके आधार पर यह जांच शुरू की गई है। इसमें एक केस मनीष सिसोदिया के खिलाफ है।