Chanakya Niti : अगर जीवन में रहना है हमेशा खुश तो व्यक्ति को करना चाहिए ये एक काम

आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) अपने विचारों से लोगों को एक नई दिशा की और ले जानें की कोशिश करते है। इनके विचार भले ही आपको थोड़े कठोर लगे लेकिन ये जीवन की सच्चाई है। आज के दौर में इन विचारों को भले ही नजरअंदाज कर दें लेकिन ये हर कसौटी पर आपकी मदद करेंगे। आज का ये इस पर आधारित है कि जो जैसा है उसके साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए।
‘हर बात दिल पर लगाओगे तो रोते रह जाओगे, इसलिए जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो।‘ आचार्य चाणक्य
आचार्य चाणक्य के अनुसार किसी भी बात को दिल पर नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने वाला व्यक्ति जीवन भर दुख का भोगी रहेगा। व्यक्ति को जो जैसा होता है उसके साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए। असल जिंदगी में मनुष्य का सामना कई तरह के लोगों से होता है। ऐसे में जरूरी नहीं है कि सामने वाला आपके समान ही व्यवहार करे। कई बार लोग आपके मुताबिक या फिर आप जैसे नेचर के नहीं होते हैं।
चाणक्य कहते हैं कि उनका ना केवल स्वभाव अलग होता है बल्कि उनकी बातचीत करने तरीका भी अलग होता है। ऐसे में हर बात को दिल पर नहीं लगाना चाहिए। इससे ना केवल उन्हें तकलीफ होती है कई बार वो दूसरों के सामने रो भी जाते हैं। उन्हें इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि जो जैसा है उसके साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए।