अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर राम नगरी अयोध्या पहुंचे हैं। यहां वह विकास कार्यों की समीक्षा के साथ श्रीराम जन्मभूमि में रामलला और हनुमानगढ़ी में हनुमत लला के दर्शन और पूजन करेंगे।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम को अयोध्या के श्रीरामकथा पार्क, रामकथा संग्रहालय, श्रीरामजन्मभूमि परिसर, हनुमानगढ़ी आदि प्रमुख स्थलों पर लगाया गया है। रामनगरी के रास्तों को भी बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : डॉक्टर लोन स्कीम के नाम पर करोड़ों की ठगी, पांच जालसाज गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री राम नगरी में अपना 4 घंटे का समय व्यतीत करेंगे, इसके पश्चात वह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। राम जन्मभूमि परिसर में भी वह हो रहे मंदिर निर्माण का जायजा लेंगे और सुरक्षा की भी समीक्षा कर सकते हैं।