Friday , April 19 2024

CMS नए सत्र में 7वां वेतनमान करेगा लागू

cलखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के प्रबन्धन ने अपने शिक्षकों व कर्मचारियों को नए शैक्षिक सत्र से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतन प्रदान करने का निर्णय लिया है।

सीएमएस प्रबन्धन का यह निर्णय राज्य सरकार के उस निर्णय के आलोक में लिया गया है, जिसके अन्तर्गत अभी हाल ही में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की घोषणा की थी।

सीएमएस संस्थापक शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा है कि भविष्य के खुशहाल समाज की रूपरेखा निर्धारित करने का दारोमदार शिक्षकों के कंधो पर ही है, अत उन्हें यथोचित सम्मान मिलना ही चाहिए।

डा. गाँधी ने कहा कि शिक्षकों की चुनौतियों को देखते हुए वेतनमान, सुविधाएं, पुरष्कार आदि बहुत महत्व रखते हैं इसलिए सीएमएस ने सदैव से ही अच्छा वेतन देने का प्रयास किया है, यह प्रयास आज भी जारी है और आगे भी सदैव जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि स्कूल सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालय नहीं है और पूरी तरह से अभिभावकों के सहयोग पर ही निर्भर है। प्रोविडंट फंड सहित पेंशन स्कीम, ग्रेच्युटी, ग्रुप इन्श्योरेन्स, ईएसआई सुविधा व दुर्घटना बीमा जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।

इसके अलावा, निर्धारित वेतन के अतिरिक्त होम विजिट, रिमीडियल टीचिंग आदि अन्य मदों में भी शिक्षकों को उचित भुगतान किया जाता है, साथ ही शिक्षकों व कार्यकर्ताओं के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा व समय-समय पर अन्य सुविधाओं, सम्मान व पुरस्कारों से शिक्षकों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com