“कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर मोदी सरकार को घेरा। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की कमजोरी की कीमत बांग्लादेश के हिंदू चुका रहे हैं।”
नई दिल्ली । बांग्लादेश में हाल ही में हुई तख्तापलट के बाद हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर पड़ी है, और इसका खामियाजा बांग्लादेश के हिंदू समुदाय को भुगतना पड़ रहा है।
बांग्लादेश में मंदिरों और मूर्तियों का तोड़ा जाना चिंता का विषय
प्रमोद तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है, और मोदी सरकार इस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय चुप है। उन्होंने सवाल उठाया कि जहां हिंदू समुदाय को प्रताड़ित किया जा रहा है, वहीं हमारे प्रधानमंत्री जो खुद को “56 इंच की छाती” का दावा करते हैं, उनकी चुप्पी क्यों है।
केंद्र सरकार से तिवारी की अपील
तिवारी ने केंद्र सरकार से अपील की कि वे इस मुद्दे पर हिम्मत दिखाएं और बांग्लादेश सरकार से इस मुद्दे को उठाएं, ताकि हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal