Friday , November 15 2024
मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, खरगे का मोदी पर हमला, बीजेपी झूठ छल कपट लूट प्रचार, Modi guarantee cruel joke, BJP politics deception loot, Mallikarjun Kharge attack Modi, बेरोजगारी भारत में BJP सरकार, Modi unemployment India 45 years high, Kharge Modi 5 tools attack, झूठ छल कपट BJP, BJP loot propaganda Kharge, Unemployment Modi 2 crore jobs, Congress BJP clash Modi Kharge,
खरगे का मोदी पर हमला

कांग्रेस का मोदी पर हमला: झूठ, छल, कपट, लूट, और प्रचार BJP के पांच हथियार

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से तीखा हमला करते हुए BJP की नीतियों और वादों पर सवाल खड़े किए हैं। खरगे ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ 140 करोड़ भारतीयों के साथ एक क्रूर मजाक बन चुकी है। उनके अनुसार, BJP की राजनीति झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार जैसे पांच औजारों पर आधारित है। इसके अलावा, उन्होंने सवाल उठाया कि हर साल 2 करोड़ नौकरियों का दावा करने के बावजूद बेरोजगारी दर 45 सालों में सबसे ऊंचाई पर क्यों है?

मल्लिकार्जुन खरगे के अनुसार, बीजेपी का मतलब अब ‘विश्वासघात और जुमला’ बन चुका है। उन्होंने दावा किया कि सरकार की नीतियां जनता की भलाई के लिए कम, प्रचार और सत्ता बनाए रखने के लिए अधिक होती हैं। खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि क्यों वादे किए जाने के बावजूद बेरोजगारी दर आज इतनी अधिक है।

खरगे ने बेरोजगारी दर को लेकर भी सवाल उठाए। हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा करने वाली सरकार आखिर क्यों बेरोजगारी दर में वृद्धि देख रही है? उन्होंने इसे सरकार की नीति और क्रियान्वयन में खामियों का परिणाम बताया।

मल्लिकार्जुन खरगे के इस तीखे हमले से एक बार फिर से विपक्ष और सरकार के बीच की दरार सामने आई है। उनके बयान से यह साफ जाहिर होता है कि विपक्ष ने आगामी चुनावों के लिए रणनीति बना ली है और जनता को BJP की नीतियों से आगाह करना चाहती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com