मिर्जापुर में साइबर ठगों ने शिक्षा मित्र से 65 हजार रुपये ठग लिए। एक झांसे के तहत दूसरे मोबाइल में पैसे ट्रांसफर कराने के बाद ठग ने फोन स्विच ऑफ कर दिया। पीड़ित ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।
हलिया, मिर्जापुर: मिर्जापुर जिले के हलिया कस्बा निवासी एक शिक्षा मित्र के साथ साइबर ठगों ने 65 हजार रुपये की ठगी कर दी। यह मामला मंगलवार को सामने आया जब साइबर ठग ने खुद को सहकर्मी अध्यापक बताते हुए पीड़ित से मदद मांगी। ठग ने झांसा दिया कि उनके लड़के का पैर टूट गया है और वह लखनऊ में भर्ती है।
पीड़ित उमाशंकर ने बताया कि ठग ने फोन पर विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह कई बार मिल चुके हैं और अब लखनऊ में अपने बेटे का इलाज करवा रहे हैं, लेकिन उनके पास पैसे भेजने का तरीका नहीं था। फिर ठग ने एक मोबाइल नंबर दिया और विश्वास दिलाने के बाद पीड़ित से 65 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
जब पीड़ित ने अपने खाते की जांच की तो पैसे ट्रांसफर नहीं हुए थे। इसके बाद पीड़ित ने ठग से संपर्क किया, लेकिन ठग ने फोन स्विच ऑफ कर दिया। इसके बाद उमाशंकर ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई और पैसे की वापसी की गुहार लगाई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और साइबर ठगी करने वालों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।