Thursday , January 9 2025
मिर्जापुर साइबर ठगी, शिक्षामित्र ठगी, साइबर क्राइम ब्रांच, 65 हजार रुपये की ठगी, मिर्जापुर खबर, साइबर ठग, मिर्जापुर शिक्षा मित्र, साइबर अपराध, साइबर ठगी रिपोर्ट, cyber fraud in Mirzapur, education fraud, 65 thousand rupees fraud, cyber crime Mirzapur, cyber complaint, cyber theft, money fraud, educational scam, cyber crime investigation, मिर्जापुर साइबर ठगी, शिक्षामित्र साइबर अपराध, मिर्जापुर क्राइम ब्रांच, साइबर ठग, ऑनलाइन ठगी, शिक्षा मित्र की ठगी, पैसे की ठगी, मिर्जापुर खबर, लखनऊ इलाज ठगी, मोबाइल ट्रांसफर ठगी, मिर्जापुर साइबर रिपोर्ट, fraud case in Mirzapur, cyber fraud, scam in education sector, online fraud, cyber investigation, scam report,

साइबर ठगों ने शिक्षा मित्र से ठगे 65 हजार रुपये, मामला दर्ज

हलिया, मिर्जापुर: मिर्जापुर जिले के हलिया कस्बा निवासी एक शिक्षा मित्र के साथ साइबर ठगों ने 65 हजार रुपये की ठगी कर दी। यह मामला मंगलवार को सामने आया जब साइबर ठग ने खुद को सहकर्मी अध्यापक बताते हुए पीड़ित से मदद मांगी। ठग ने झांसा दिया कि उनके लड़के का पैर टूट गया है और वह लखनऊ में भर्ती है।

पीड़ित उमाशंकर ने बताया कि ठग ने फोन पर विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह कई बार मिल चुके हैं और अब लखनऊ में अपने बेटे का इलाज करवा रहे हैं, लेकिन उनके पास पैसे भेजने का तरीका नहीं था। फिर ठग ने एक मोबाइल नंबर दिया और विश्वास दिलाने के बाद पीड़ित से 65 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

जब पीड़ित ने अपने खाते की जांच की तो पैसे ट्रांसफर नहीं हुए थे। इसके बाद पीड़ित ने ठग से संपर्क किया, लेकिन ठग ने फोन स्विच ऑफ कर दिया। इसके बाद उमाशंकर ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई और पैसे की वापसी की गुहार लगाई है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और साइबर ठगी करने वालों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com