राजगढ़, मिर्जापुर: राजगढ़ थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से खीरा लादकर दिल्ली जा रही एक डीसीएम का राजगढ़ सोनभद्र मार्ग पर लूसा गांव के पास खड़ी डंपर से टकराने का मामला सामने आया है। इस दुर्घटना में डीसीएम का ड्राइवर सोमबीर सिंह (35) घायल हो गया और खीरा सड़क पर बिखर गया।
Read It Also :- भाजपा सरकार महंगाई रोक पाने में पूरी तरह से विफल: अखिलेश यादव
जानकारी के अनुसार, सोमबीर रात को खीरा लादकर यात्रा कर रहा था। जब वह लूसा गांव के पास पहुंचा, तो उसे नींद आ गई और उसकी डीसीएम का बायां हिस्सा खड़ी डंपर में टकरा गया। इस टक्कर में सहायक ड्राइवर सोनवीर सिंह घायल हो गया, जबकि उसका छोटा भाई चंद्रशेखर सिंह जो गाड़ी चला रहा था, बाल-बाल बच गया।
इस घटना के बाद व्यापारी को काफी नुकसान हुआ, क्योंकि खीरा बिखर गया था। व्यापारी ने बचे हुए माल को दूसरी गाड़ी में लोड कराया ताकि वह अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके।
राजगढ़ थाना अध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि डीसीएम ने खड़ी डंपर में टक्कर मारी, जिससे सहायक ड्राइवर घायल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal