Saturday , April 20 2024

DDvCSK: धोनी का अनुभव दिल्ली के युवा तुर्कों के जोश पर पड़ सकता है भारी  

ऋषभ पंत, यंग कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ जैसे युवा तुर्कों की त्रिमूर्ति के बल्ले से कमाल के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के 2018 आईपीएल 11 क्रिकेट में फिसड्डी रह कर सबसे पहले प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। दिल्ली की नौजवानों की इस त्रिमूर्ति को इस बात का फख्र जरूर रहेगा कि  वह यह दर्शाने में जरूर कामयाब रही कि आने वाला कल उनका है।

 दिल्ली अनुभव की कमी शिद्दत से अखरी और वह पूरे सीजन में सही संयोजन के लिए संघर्ष करती लगी। दिल्ली डेयरडेविल्स अपनी बढ़ती उम्र के उलट खासतौर पर बल्ले से जवां प्रदर्शन करने वाले शातिर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ शुक्रवार को यहां बेखौफ प्रदर्शन कर उससे उसके ‘गोद’ लिए घरेलू मैदान पुणे से हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी।  

धोनी का चेन्नई के कप्तान और बल्लेबाज के रूप में  अनुभव नाजुक क्षणों में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे युवा तुर्कों से  सज्जित दिल्ली डेयरडेविल्स के जोश पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, यह मुकाबला धोनी के अनुभव और बल्ले से कमाल दिखा चुके दिल्ली के ऋषभ पंत (582 रन) के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर (386 रन) और पृथ्वी शॉ (216 रन) युवा तुर्कों के जोश के बीच होगा।  दिल्ली के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है और ऐसे में खासतौर पर उसके युवा बल्लेबाजों को बेखौफ होकर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण की उसके सबसे कामयाब गेंदबाज शार्दूल ठाकुर, डवेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर , केएम आसिफ के साथ ऑलराउंडर शेन वॉटसन हैं। दिल्ली को खासतौर पर शार्दूल और आसिफ से चौकस रहना होगा। हरभजन, इमरान ताहिर और ऑलराउंडर सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा पंत सहित दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए खास चुनौती शायद ही पेश कर पाए।

दिल्ली 12 मैचों से मात्र छह अंक हैं ।चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों से 16 अंकों के साथ फिलहाल प्ले ऑफ में जगह पक्की करने के बावजूद शुक्रवार को दिल्ली सहित अपने बाकी दो मैच जीत कर अंक तालिका में शीर्ष पर स्थान पाने की पुरजोर कोशिश करेगी। ऐसे में इस मैच इस मैच में रोचक संघर्ष देखने को मिलेगा। 

 
पुणे में चेन्नई सुपर किंग्स के 211रन  के विशाल स्कोर के जवाब में अत्यंत निराशाजनक आगाज के बावजूद पंत और विजय शंकर की तूफानी पारियों से दिल्ली ने 20 ओवर में 195 रन तक पहुंच कर एकबारगी तोचेन्नई के धोनी (कुल 413 रन) जैसे कैप्टन कूल को खासे दबाव में ला लिया दिया था। आईपीएल 11 में अब तक कुल जड़ी चार सेंचुरी में से दोचेन्नई के शेन वॉटसन (कुल 424 रन) और अंबाटी रायुडू (कुल 535) ने जड़ी हो लेकिन इस बार का सर्वोच्च वैयक्तिक स्कोर दिल्ली के ऋषभ पंत (128*) के नाम है। 

देश और दुनिया के छोटे फॉर्मेट के सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज चेन्नई के कप्तान धोनी और आने वाले पीढ़ी के उन्हीं के अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर दिल्ली के ऋषभ पंत के बीच संभावित रोचक संघर्ष राजधानी के क्रिकेट फैंस को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर खींच लाने के लिए पर्याप्त होगा। फिलहाल ऋषभ पंत  सेचेन्नई के रायुडू 47 रन से पीछे हैं।

ऋषभ पंत, वॉटसन रायुडू इस आईपीएल सीजन में अपनी दूसरी सेंचुरी जडने की कोशिश कर नया इतिहास लिखने की कोशिश करेंगे। दिल्ली के इस आईपीएल के सबसे कामयाब और कंजूस तेज गेंदबाज ट्रृंट बोल्ट (12 मैच, 15 विकेट) और अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (8 मैच, 6विकेट)के साथ दूसरे छोर से वांछित सहयोग नहीं मिल पाया।

दिल्ली के गेंदबाज बोल्ट, अमित मिश्रा के साथ दूसरे छोर पर  के साथ नेपाल के यंग लेग स्पिनर संदीप लमिछने, ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा और विजय शंकर के सामने खासतौर पर चेन्नई के रायुडू, धोनी और वॉटसन को सस्ते में पैवलियन लौटाने की चुनौती होगी।  तभी दिल्ली की टीम चैन्ने को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक सकती है। 

संभावित टीमेंः-

दिल्ली डेयरडेविल्स: पृथ्वी शॉ, जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर(कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने, अभिषेक शर्मा, जूनियर डाला और ट्रेंट बोल्ट।

चेन्नई सुपर किंग्स : शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चहर, हरभजन सिंह, डेविड विली शार्दुल ठाकुर।

 
 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com