Tuesday , October 8 2024
आईफ़ोन के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या

लखनऊ में आईफ़ोन के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या, शव बोरे में भरकर नहर में फेंका

लखनऊ। गोमती नगर थाना क्षेत्र में 23 सितंबर को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक डिलीवरी बॉय की हत्या कर उसकी लाश इंदिरा नहर में फेंक दी गई। मृतक भरत साहू, जो कि निशातगंज का निवासी था, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किए गए आईफ़ोन की डिलीवरी के लिए चिनहट में रहने वाले गजेंद्र के घर पहुंचा था। गजेंद्र ने कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर किया था, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए थी।

पुलिस के अनुसार, जब भरत साहू 23 सितंबर की रात गजेंद्र के घर आईफ़ोन की डिलीवरी करने पहुंचा, तो गजेंद्र ने उसे पैसे देने के बहाने घर के अंदर बुलाया। वहां गजेंद्र और उसके एक साथी ने मिलकर भरत का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने उसकी लाश को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया।

परिजनों की शिकायत पर खुलासा

भरत के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने 25 सितंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चिनहट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के दौरान भरत के फोन की कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रैक की, जिससे गजेंद्र का नंबर सामने आया। पुलिस ने गजेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

शव की तलाश जारी

गजेंद्र की निशानदेही पर पुलिस और एसडीआरएफ  की टीम ने इंदिरा नहर में शव की तलाश शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

इससे पहले, फरवरी 2023 में कर्नाटक के हासन जिले में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां आरोपी ने आईफ़ोन पाने के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी थी। इस घटना में भी आरोपी ने ऑनलाइन आईफ़ोन ऑर्डर किया था और पैसे न होने पर डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी थी।

लखनऊ पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने ऑनलाइन डिलीवरी से जुड़े लोगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को सजा दिलाने का वादा किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com