Wednesday , February 19 2025
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश, झांसी मेडिकल कॉलेज घटना, अग्निशमन व्यवस्था, अस्पताल मॉकड्रिल, उपकरणों की जांच, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, यूपी स्वास्थ्य मंत्री, ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य निर्देश, अस्पताल सुरक्षा मॉकड्रिल, झांसी मेडिकल कॉलेज घटना, यूपी स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा उपकरण जांच, Deputy CM Brajesh Pathak, health officials directive, Jhansi Medical College incident, fire safety in hospitals, hospital mock drills, medical equipment checks, UP health minister, Brajesh Pathak health directives, hospital safety mock drills, Jhansi Medical College incident, UP healthcare services, medical equipment inspection,
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का सख्त निर्देश: झांसी मेडिकल कॉलेज जैसी घटना न दोहराई जाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रदेश के सभी अस्पतालों में सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कड़े निर्देश दिए।

डिप्टी CM ने झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना का जिक्र करते हुए कहा, “ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने अस्पतालों में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, उपकरणों की नियमित जांच करने और समय-समय पर मॉकड्रिल कराने पर जोर दिया।

बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन चिकित्साधिकारी अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ अस्पताल परिसर का राउंड लें। उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रदेशभर में निरीक्षण तेज करने की बात कही। उन्होंने अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और तकनीकी खामियों को तुरंत सुधारने का आदेश दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com