उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिनहट में मोहित पांडेय के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
लखनऊ: चिनहट में मोहित पांडेय के परिजनों से मिलकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें ढाढस बंधाया और कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सोमवार दोपहर उप मुख्यमंत्री ने मोहित पांडेय के निवास पर जाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि “सरकार पूरी तरह से परिजनों के साथ खड़ी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”
ब्रजेश पाठक ने परिवार के बच्चों से भी बातचीत की और उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें इस दुखद घटना से उबरने में मदद मिल सके।
यह भी पढ़ें: हरियाणा: पैसेंजर ट्रेन में धमाका: कोच में मची भगदड़, कई यात्री झुलसे
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal