Friday , May 16 2025
देवर्षि नारद जयंती पर पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों को किया गया सम्मानित

पड़रौना में संघ का कार्यक्रम, पत्रकारों को किया गया सम्मानित

कुशीनगर। देवर्षि नारद जयंती पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के तत्वावधान में पड़रौना में किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित किया गया और एक विचार गोष्ठी के माध्यम से आद्य पत्रकार देवर्षि नारद के चरित्र और वर्तमान पत्रकारिता पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. कौस्तुभ नारायण मिश्र ने कहा कि आज के समय में मीडिया की भूमिका बेहद अहम हो गई है। उन्होंने कहा कि नारद जी न केवल संवाद के माध्यम थे, बल्कि वे समाज कल्याण के उद्देश्य से सूचनाएं प्रसारित करते थे। उनकी पत्रकारिता लोकमंगल की भावना से प्रेरित थी, जो आज के पत्रकारों के लिए एक आदर्श है।

डॉ. मिश्र ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में मीडिया में नकारात्मकता की खबरे ज़्यादा चलन में हैं, लेकिन समाज को सकारात्मकता की ज़रूरत है। पत्रकारों को चाहिए कि वे समाज, प्रकृति और संस्कृति के हित में रचनात्मक खबरों को प्राथमिकता दें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रसिद्धि पाने के लिए नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने के लिए पत्रकारिता होनी चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रापए के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी ने की, जबकि संचालन जिला प्रचार प्रमुख नत्थू शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं देवर्षि नारद के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।

इस मौके पर जिला संघचालक राम सिंगार, सह जिला संघचालक महेन्द्र, विधायक मनीष जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल, जिला प्रचारक अभय, जिला कार्यवाह रवि कीर्ति, कार्यक्रम संयोजक आदित्य प्रकाश, सह संयोजक धनंजय मिश्रा, नगर कार्यवाह दीनानाथ सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने यह भी कहा कि डिजिटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियां भले ही बढ़ी हों, लेकिन इसका सकारात्मक इस्तेमाल कर समाज में बदलाव लाया जा सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com