सीखड़ (मीरजापुर) क्षेत्र के ऐश्वर्य निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलंगा में स्वामी विवेकानंद सशक्तीकरण योजना के तहत आईटीआई के छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए गए। इन उपकरणों के मिलने से बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्रों ने सरकार का धन्यवाद किया।
Read It Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित
मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह पटेल (प्रमुख आराजीलाइन्स) थे, जबकि वितरण कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र यादव और जिला पंचायत सदस्य के के सिंह भी शामिल हुए। संस्थान के प्रबंधक रिपुदमन सिंह (बबलू) ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम ने छात्रों को डिजिटल संसाधनों से लैस कर उनके शिक्षा में योगदान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal