Breaking : राकेश टिकैत से मिली डॉक्टरों की टीम, स्वास्थ्य के बारे में दी ये अहम जानकारी
नई दिल्ली। लाल किले में हुई 26 जनवरी की घटना के बाद किसान आंदोलन में भले ही फूट पड़ गई है, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज आंदोलन में दोबारा जान फूंक दी है। दरअसल योगी सरकार ने गुरुवार को जिलाधिकारियों को आदेश दिए थे कि गुरुवार रात तक गाजीपुर बॉर्डर को खाली कराया जाए। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली थी।

वहीं दूसरी तरफ जब कई किसान संगठनों ने आंदोलन छोड़ दिया, तो वहीं राकेश टिकैत ने फिर से किसान आंदोलन में जान फूंक दी। टिकैत ने ऐलान किया कि उनकी तरफ से आंदोलन खत्म नहीं होगा, अगर जोर-जबरदस्ती की गई तो वह आत्महत्या कर लेंगे। ऐसे में अब पुलिस और किसानों के बीच टकराव का माहौल बनता नजर आ रहा है।
वहीं इसके बाद पुलिस प्रशासन टिकैत से मिलने पहुंचा। टिकैत से पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कुछ देर पर राकेश टिकैत की तबीयत खराब हो गई थी। डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि टिकैत का बीपी बढ़ा हुआ है।