Tuesday , April 16 2024

UP का हर नागरिक परिवर्तन पूरा करने के लिए जी-जान से लगा है: PM

ami-modiकानपुर। कानपुर में रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधी पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा  कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर नहीं, बल्कि आंधी चल रही है। ऐसा लगता है कि आगामी  चुनाव के लिए UP का हर नागरिक परिवर्तन पूरा करने के लिए जी-जान से जुट गया है।

प्रधानमंत्री मोदी कानपुर निरालानगर स्थित रेलवे मैदान में भाजपा की  परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे। पहले दिन से हम जो योजनाएं लाए हैं, उन्हें एक-एक करके लागू किया है। इन योजनाओं ने दलित, गरीब, पीड़ित लोगों के जीवन में बदलाव आया है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ हम देश को भ्रष्टाचार और कालेधन से मुक्त कराने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और विपक्ष का एजेंडा है कि संसद बंद हो। इसलिए पूरा महीना संसद चलने नहीं दी। राष्ट्रपति के कहने के बाद भी विपक्षी दल हंगामा करते रहे और जानबूझकर चर्चा से भागे, ताकि देश को अपने पिछले कारनामों का हिसाब न देना पड़े।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में पहले भी रुकावटें आती थीं। तब विरोधी दल बेईमानों के खिलाफ लड़ना चाहते थे। भ्रष्टाचार को उजागर करना चाहते थे, लेकिन पहली बार देश में ऐसा हुआ कि बेईमानों को बचाने के लिए विपक्ष एकजुट हो गया। विरोधियों ने देश दो भागों में बंट गया है। एक तरफ मुट्ठी भर वह नेता हैं जो भ्रष्टाचारियों और बेईमानों को बचाने में लगे हैं तो दूसरी तरफ देश के वह ईमानदार हैं जो उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की आंधी इसलिए आई है क्योंकि यहां से लोग गुंडागर्दी से तंग आ चुके हैं और सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है। इसलिए जब तक यहां सरकार नहीं बदलोगे तब तक गुंडागर्दी बंद नहीं होगी। यूपी की समझदार जनता जानती है कि उसे क्या करना है।

प्रधानमंत्री ने रैली में कहा कि संसद के सत्र से पहले ऑल पार्टी मीटिंग में सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं से उन्होंने आग्रह किया था कि देश ईमानदारी चाहता है। राजनेताओं के प्रति जनता में काफी अविश्वास भरा हुआ है। वक्त आ चुका है कि उनमें ईमानदारी का विश्वास जगाएं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि राजनीतिक दलों को चंदा कैसे मिलना चाहिए। इसका मिलकर रास्ता निकालेंगे और सदन में इसकी चर्चा होनी चाहिए। आए दिन चुनावों के कारण गांव-गांव में तनाव पैदा हो जाता है। विकास रुक जाता है। क्यों ना देश में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव साथ-साथ कराया जाए, लेकिन विरोधी दलों ने इन मुद्दों पर सदन नहीं चलने दिया।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com