“फतेहपुर जिले में बुधवार को कोहरे के कारण कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सात वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और जाम को साफ किया।”
फतेहपुर। बुधवार की तड़के फतेहपुर जिले में घने कोहरे के कारण कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोधरौली और पैनम फैक्ट्री के पास सात वाहन आपस में टकरा गए। इस भयंकर दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। इस दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने समय रहते साफ किया।
हादसे का कारण: कोहरा और कम दृश्यता
बुधवार की सुबह कोहरे के कारण जिले का तापमान तेजी से गिरा, जिससे सर्दी और भी बढ़ गई थी। घना कोहरा हाइवे पर तेज़ गति से चलने वाले वाहनों के लिए बड़ी समस्या बन गया। औंग थाना क्षेत्र में एनएच-2 पर गोधरौली के पास दोनों लेन पर कई वाहन आपस में टकरा गए। इसमें पांच ट्रक और दो ट्रेलर शामिल थे।
घायल व्यक्ति और उपचार
हादसे में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान रामबालक (20), हरिश्चन्द्र (34), जैद (30) समेत अन्य छह लोग हैं। इन घायलों को पुलिस ने नजदीकी अस्पतालों में भेजा। डॉक्टरों ने तीन घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि बाकी घायलों को मामूली चोटें आईं हैं और उनका इलाज जारी है।
पुलिस कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को cleared किया, जिससे यातायात सामान्य हो सका। थाना अध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से सात वाहनों की आपस में टक्कर हो गई, और पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही जाम की स्थिति को भी नियंत्रित किया।