पचास हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, उपनिरीक्षक को भी लगी गोली

अम्बेडकर नगर। टांडा कोतवाली पुलिस ने देर रात को मुठभेड़ में गोली लगने के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश दिनेश उर्फ छोटू लोना को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में उपनिरीक्षक भी घायल हुए है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने रविवार को यह बताया कि शनिवार की देर रात को गश्त के दौरान रामपुर कला गांव में मोटर साइकिल सवार बदमाश से टांडा पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में उपनिरीक्षक सर्वेश अस्थाना के पैर में गोली लगी है तो वहीं बदमाश भी पुलिस की गोली से घायल हुआ है।
एसपी ने बताया कि बदमाश की पहचान जलालपुर थाना अंतर्गत शाहपुर निवासी दिनेश उर्फ छोटू लोना के रुप में हुई है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उपनिरीक्षक को छुट्टी दे दी गई, जबकि बदमाश के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।