पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज, जांच शुरू
अमेठी। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर जीआरपी प्रतापगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है। मुकदमे की जांच शुरू हो गई है।

मामले में सब इंस्पेक्टर फूल सिंह को विवेचना अधिकारी नियुक्त किया गया है। फूल सिंह शनिवार को सुबह जांच के लिए अमेठी पहुंचे और सिविल पुलिस के सहयोग से मामले की जांच शुरू की। मुकदमे के सम्बन्ध में सीओ जीआरपी, लखनऊ ने भी विवेचना अधिकारी से जानकारी ली है।
उधर शव मिलने के बाद पूर्व मंत्री के परिजन मृतक शुभम के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं।