दिल्ली पहुंची किसान बिलों के विरोध की आग, संसद भवन के बाहर ट्रैक्टर में लगाई आग
नई दिल्ली। किसान बिल के विरोध की आग अब दिल्ली तक पहुंच गई है। यहां संसद भवन के पास इंडिया गेट पर किसानों ने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। पंजाब और हरियाणा से उठा यह आंदोलन अब राजधानी दिल्ली की सड़कों तक पहुंच गया है।
वहीं प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में इंडिया गेट और कई वीआईपी इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी गई है। बता दें कि बीते दो हफ्तों से जिन किसान बिलों पर घमासान मचा है, वे अब कानून बन चुके हैं।
संसद से पास होने के बाद रविवार को सभी किसान बिलों को राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिल गई है। वहीं इसके बावजूद भी किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद पंजाब में किसानों और सियासी दलों का विरोध और तेज हो रहा है। किसान संगठनों ने पंजाब में रेल रोको प्रदर्शन 29 सितंबर तक बढ़ा दिया है। बिल के खिलाफ अकाली दल जगह-जगह रैली कर रहा है।