कानपुर। मंगलवार को कानपुर में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक बिल्डर पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। गोलीबारी का यह गंभीर घटना तब हुई जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की कार को ओवरटेक करके सीधे गोली मारने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि गोली कार के शीशे में लगी और इधर-उधर हो गई, जिससे बिल्डर की जान बच गई।
पुलिस के मुताबिक, घटना कानपुर के नौबस्ता राधापुरम इलाके में हुई। बिल्डर राहुल पटेल, जो फतेहपुर जिले के सालेहपुर थाना चांदपुर के निवासी हैं, अपने ऑफिस से लौट रहे थे। इसी दौरान, सजेती निवासी गोपाल सचान ने उनकी थार को ओवरटेक कर रोका और दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरू हो गया। गाली-गलौज के बीच गोपाल सचान ने राहुल पटेल पर गोली चला दी।
राहुल पटेल ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। हनुमंत विहार थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। डीसीपी साउथ, अंकिता शर्मा ने बताया कि मामले में राहुल की तहरीर पर गोपाल सचान और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाएगी। यदि आरोपी के पास लाइसेंसी शस्त्र है, तो उसे निरस्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी।