Sunday , November 24 2024
पूर्व लोक सभा अध्यक्ष, जी.एम.सी. बालयोगी की श्रधांजलि में मौजूद लोकसभा अध्यक्ष समेत अन्य

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जी.एम.सी. बालयोगी को सांसदों नें किया याद,जाने क्यूँ…

नई दिल्ली। आज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में पूर्व लोक सभा अध्यक्ष, जी.एम.सी. बालयोगी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सांसदों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी श्री बालयोगी के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए। लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों को सम्मान: नई खेल नीति और प्रोत्साहन से यूपी में आया बदलाव

जी.एम.सी. बालयोगी बारहवीं लोक सभा के अध्यक्ष रहे और उन्हें पुनः तेरहवीं लोक सभा का अध्यक्ष चुना गया था। इसके अलावा, वह दसवीं लोक सभा के सदस्य भी रहे। उन्होंने आंध्र प्रदेश विधान सभा के सदस्य के रूप में भी कार्य किया और राज्य सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री का पद संभाला।

उनका निधन 3 मार्च, 2002 को आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुआ था। उनकी उत्कृष्ट सेवाएं और योगदान सदैव याद किए जाएंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com