हरदोई: हरदोई जिले में ईसाई धर्म का प्रचार करने और हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का विवरण
बिलग्राम नगर के मोहल्ला मलकंठ निवासी अजय कुमार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कबीरन पुरवा गांव में चंद्रशेखर के मकान में कुछ लोग ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे। अजय कुमार ने बताया कि ये लोग हिंदू धर्म के खिलाफ बातें कर रहे थे और धर्म परिवर्तन के प्रयास भी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: यूपी में चिकित्साधिकारियों के तबादले: 4 जिलों में नए CMO तैनात
पुलिस की कार्रवाई
तहरीर के आधार पर कोतवाल उमाकांत दीपक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने चार आरोपियों—विमलेश, विजय, संतिराम उर्फ गुड्डू, और चंद्रशेखर—के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
- विमलेश (झाला पूर्व, थाना बिलग्राम)
- विजय (फर्दापुर, थाना सुरसा)
- संतिराम उर्फ गुड्डू (शंकर बकसपुरवा, शहर कोतवाली हरदोई)
- चंद्रशेखर (कबीरन पुरवा)
पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। यह घटना धर्म की संवेदनशीलता को देखते हुए चर्चा का विषय बन गई है और पुलिस ने समुदाय के बीच शांति बनाए रखने की अपील की है।