Saturday , September 13 2025
विराजमान हुए दिल्ली के महाराजा

‘दिल्ली के महाराजा’ के पंडाल में विराजमान हुए गणपति

नई दिल्ली। दिल्ली के महाराजा’ के 23वें गणेश महोत्सव की इस बार की थीम “विकसित भारत 2047” है। लक्ष्मी नगर के प्रियदर्शनी विहार स्थित डीडीए मिनी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाला ‘दिल्ली का महाराजा’ के पंडाल में भगवान गणेशजी विराज गए हैं श्री गणेश सेवा मंडल ने 23वें गणेश महोत्सव ‘दिल्ली के महाराजा’ की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

विराजमान हुए गणपति

‘दिल्ली के महाराजा’ गणेश महोत्सव का आयोजन 7 सितंबर से 11 सितंबर तक किया जाएगा। पंडाल के मुख्य द्वार पर महाराष्ट्र के अष्टविनायक की झलकियां देखने को मिलेंगी। श्री गणेश सेवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र लढ्ढा और इस मंडल के प्रचार प्रसार समिति की सदस्या निवेदिता मदाने-वैशंपायन ने जानकारी दी कि हमारी संस्था हर बार प्रगतिशील भारत की नई थीम से लोगों को संदेश देने का प्रयास करती है।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने तीन गुनी कीमत पर प्याज खरीदने के लिए छोड़ा

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष चंद्रयान 3 एवं जी 20 को दर्शाया था l इस बार की थीम “विकसित भारत @ 2027” है l जिसके तहत प्रगति का प्रारूप ‘वंदे भारत ट्रेन’ का मॉडल प्रस्तुत कर रहे हैं। विकसित भारत 2047 के मुख्य स्तंभ, विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ एवं फीट इंडिया की झलकियां भी यहां देखने को मिलेंगी l श्रीअन्न ( मिलेट) को अपनाने के संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए इसबार गणपति बप्पा को “श्रीअन्न” से बने मोदक का भोग लगाया जाएगा l

फिट इंडिया को बढ़ावा देने एवं बीमार होने से पहले स्वास्थ्य जांच कर बीमारी के प्रति लोगों को सजग रहने के लिए जागरूक करने के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्त दान शिविर, मैमोग्राफी टेस्ट भी लगाया जाएगा। उन्होंने गणेश महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि ‘दिल्ली के महाराजा’ के 23वें गणेश महोत्सव का शुभांरभ भव्य शोभा यात्रा एवं मंगल मूर्ति के स्थापना के साथ 7 सितंबर से शुरू होगा जिसका समापन 11 सितंबर को छप्पन भोग, महा आरती एवं बप्पा के विसर्जन से होगा l उन्होंने कहा कि इस बार प्रतिदिन शाम को भजनों की अमृतवर्षा एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा l

इस महोत्सव में महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम “दीयों की रोशनी में डांडिया रास” उत्सव का विशेष आकर्षण होगा l इसके साथ ही सांसद एवं प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी का भजन संध्या भी खास आकर्षण होगा l यह संस्था पिछले 23 वर्षों से ‘दिल्ली के महाराजा’ के नाम से प्रसिद्ध गणेश महोत्सव का आयोजन कर रही हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com