“छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बड़ा रेल हादसा। कोयला से भरी मालगाड़ी पटरी से उतरी, 23 डिब्बे और इंजन डिरेल। कटनी-बिलासपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन बाधित, 4 ट्रेनें कैंसिल और 9 का रूट डायवर्ट। यातायात बहाल होने में लगेंगे दो दिन।”
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सोमवार को कोयला से भरी मालगाड़ी पलटने का बड़ा हादसा हुआ। भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास यह दुर्घटना हुई, जिसमें मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद कटनी-बिलासपुर रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे के कारण 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कई रेलवे स्टेशनों पर “May I Help You” बूथ की स्थापना की गई है।
हादसे के बाद मरम्मत कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है, लेकिन यातायात बहाल होने में कम से कम 48 घंटे लगने की संभावना है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।
रेलवे विभाग का कहना है कि मालगाड़ी में कोयले की लोडिंग अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है। हालांकि, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal