Friday , May 2 2025
GT vs SRH IPL 2025 match Narendra Modi Stadium

GT vs SRH: बटलर रिकॉर्ड के करीब, हैदराबाद की हार बढ़ा सकती है खतरा

GT vs SRH IPL 2025 के तहत आज का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। ये IPL 2025 का 51वां मैच है, जहां गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने होंगी। गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जोस बटलर के पास इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। वे IPL में 4000 रन पूरे करने से केवल 12 रन दूर हैं।

GT और SRH के बीच यह इस सीजन की दूसरी भिड़ंत होगी। पिछली बार जब दोनों टीमें टकराई थीं, तब गुजरात ने हैदराबाद को उसके ही घरेलू मैदान पर 7 विकेट से हराया था। अहमदाबाद में हैदराबाद को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। यहां खेले गए दोनों मुकाबलों में GT ने बाज़ी मारी है।

पॉइंट्स टेबल में GT फिलहाल चौथे पायदान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे सिर्फ दो और जीत की जरूरत है। दूसरी ओर SRH की स्थिति काफी नाजुक है। वह तालिका में 9वें स्थान पर है और एक और हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर कर सकती है।

अब तक IPL में दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 4 बार GT को जीत मिली है, 1 बार SRH जीती और 1 मैच बेनतीजा रहा।

GT की ताकत:
GT की बल्लेबाजी में साई सुदर्शन 456 रन और कप्तान शुभमन गिल 389 रन के साथ फॉर्म में हैं। जोस बटलर ने भी 406 रन बनाकर खुद को टॉप-7 बल्लेबाजों में शामिल किया है। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। स्पिन में राशिद खान ने पिछले मैच में 2 विकेट लेकर वापसी की और वॉशिंगटन सुंदर ने भी अच्छा सहयोग दिया।

SRH की चिंता:
SRH के टॉप स्कोरर हेनरिक क्लासन हैं, जिन्होंने 288 रन बनाए हैं। हालांकि, ओपनर अभिषेक शर्मा पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहे हैं। गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने प्रभाव डाला है, लेकिन मोहम्मद शमी और कप्तान पैट कमिंस से ज्यादा अपेक्षा है।

पिच और मौसम की जानकारी:
अहमदाबाद की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। तेज़ आउटफील्ड और सपाट ट्रैक के चलते यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। अब तक यहां खेले गए 39 मैचों में 21 बार चेज़ करने वाली टीम जीती है। मौसम की बात करें तो तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।

मैच डिटेल्स:

  • मैच: GT vs SRH, 51वां मैच
  • तारीख: 2 मई
  • समय: टॉस – 7:00 PM | मैच – 7:30 PM
  • स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

संभावित प्लेइंग इलेवन:
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com