01 मार्च से होगा गुजरात सरकार का बजट सत्र, लव जिहाद सहित कई विधेयक हो सकते हैं पेश
गांधीनगर/अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 01 मार्च से शुरू होगा। इस 24 दिनी सत्र में लव जिहाद सहित कई सुधार बिलों को पेश किया जा सकता है। विपक्ष के तवरों को देखते हुए बजट सत्र हंगामापूर्ण होने की संभावना है।

बताया गया है कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल आचार्य देवव्रत सदन को संबोधित करेंगे और फिर गुजरात के पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल और दिवंगत माधवसिंह सोलंकी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर तीन दिन बहस होगी। जबकि बजट की सामान्य चर्चा के लिए पांच दिन तय किए गए हैं।
रात तक किसान आंदोलन खत्म करने की तैयारी में योगी सरकार, जिलों के डीएम को जारी किए ये आदेश
जानकारी के मुताबिक, बजट मांगों पर चर्चा के लिए 12 दिन आवंटित किए गए हैं। बताया गया है कि राज्य सरकार लव जिहाद सहित सदन में अन्य संशोधन बिल पेश करेगी, जबकि कैग की ऑडिट रिपोर्ट भी इस बजट सत्र में पेश की जाएगी। लव जिहाद, केंद्रीय कृषि विधेयक जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष के हमलावर रुख को देखते हुए बजट सत्र के हंगामापूर्ण होने की संभावना है।