Friday , December 20 2024
शाहाबाद अपहरण, हरदोई पुलिस कार्रवाई, स्कूल बच्चों को बचाया, शाहाबाद में अपराध, अपहरण प्रयास, बच्चों का शोर, पुलिस कार्रवाई, पचदेवरा थाना, अपहरण से बचाए गए बच्चे,Shahabad kidnapping, Hardoi police action, school children rescued, crime in Shahabad, kidnapping attempt, noise of children, police action, Pachdevra police station, children saved from kidnapping,
छात्रों को अपहरण करने की कोशिश

हरदोई: दिनदहाड़े स्कूली छात्रों के अपहरण करने का किया प्रयास

हरदोई: दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली घटना में कार सवार अज्ञात बदमाशों ने स्कूल से बाहर निकलते समय स्कूली छात्रों का अपहरण करने का प्रयास किया। घटना पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर इलाके की है, जहां बच्चों के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है।

प्रीतेश दीक्षित नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनके बच्चे, जो नालंदा स्कूल के छात्र हैं, गुरुवार को दोपहर बाद स्कूल से छुट्टी के बाद जैसे ही बाहर निकले, पहले से घात लगाए बैठे डॉक्टर श्याम सिंह और उनके साथी ने उन्हें अपनी कार में खींचकर बैठाने की कोशिश की। बच्चों ने शोर मचाया और तुरंत अपने पिता को फोन किया, जिनका आना समय पर हो गया।

बच्चों के शोर मचाने के बाद, प्रीतेश ने कार को किसी तरह पकड़ लिया और बच्चों को अपहरण से बचा लिया। आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को कार सहित मौके पर पकड़ लिया गया। हालांकि, गाड़ी में बैठे दो अन्य संदिग्ध लोग मौके से फरार हो गए।

प्रीतेश ने बताया कि आरोपी सत्यम सिंह और शिवम सिंह के साथ मिलकर उनके बच्चों का अपहरण करने की योजना बना रहे थे और अब वे उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com