हरिद्वार कुंभ : परी अखाड़ा ने मांगी शाही स्नान के लिए अलग व्यवस्था
हरिद्वार। परी अखाड़ा ने हरिद्वार प्रशासन से पुरुष अखाड़ों की भांति कुंभ में अलग शाही स्नान समेत अन्य सभी सुविधाओं की मांग की है। परी अखाड़े की प्रमुख साध्वी त्रिकाल भवंता ने मंगलवार को मेला नियंत्रण भवन में अधिकारियों के समक्ष अपनी बार रखी।

साध्वी त्रिकाल भवंता ने कहा कि यह महिला सशक्तीकरण का युग है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का एकमात्र अखाड़ा है। हमे भी अन्य अखाड़ों की भांति सभी सुवधाओं के साथ अलग से शाही स्नान करने का समय दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि काठी संघर्ष के बाद परी अखाड़े को प्रयागराज कुंभ में शाही स्नान का समय और सुविधाएं दी गईं थीं। फिलहाल मेला प्रशासन परी अखाड़े के मामले में अभी अनिर्णय के स्थिति में है।