Friday , May 9 2025
Representative image

हजरतगंज में सुरक्षा को लेकर पुलिस की बड़ी तैयारी

लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में आज शाम पुलिस द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का नेतृत्व एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल करेंगे, जिसमें बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड) टीम भी शामिल होगी। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते निष्क्रिय करना है।

हजरतगंज चेकिंग अभियान के तहत पुलिस टीम प्रमुख चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच करेगी। बीडीडीएस टीम के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थानों की भी बारीकी से जांच की जाएगी। इस अभियान के दौरान नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा सके।

एसीपी विकास कुमार जायसवाल, जो वर्तमान में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं, इस अभियान की निगरानी करेंगे। उनका जन्म 9 जून 1986 को उन्नाव, उत्तर प्रदेश में हुआ था और उन्होंने 1 दिसंबर 2015 को पुलिस सेवा में प्रवेश किया। उनकी सेवा में उत्कृष्टता के लिए उन्हें जनवरी 2022 में डीजी कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया गया था।

पुलिस विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे चेकिंग के दौरान धैर्य बनाए रखें और आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com