Wednesday , April 24 2024

राहुल को अंतिम एकादश में चाहता हूं, इसीलिये उसे चुना : कुंबले

kumविशाखापत्तनम। भारत के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने आज साफ तौर पर कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के एल राहुल अंतिम एकादश में वापसी करेंगे।

पहले टेस्ट में गौतम गंभीर के नाकाम रहने के बाद राहुल को बुलाया गया जिसने रणजी ट्राफी में राजस्थान के खिलाफ दो उम्दा पारियां खेली।

    कुंबले ने कहा ,अभी भी दो दिन बाकी हैं। राहुल चयन के लिये उपलब्ध है और हम उसे अंतिम एकादश में चाहते हैं। यही वजह है कि उसे चुना गया। उन्होंने कहा ,‘‘ राहुल को कानपुर में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे नहीं खेल सका।

उसने आज 106 रन बनाये और पहली पारी में 76 रन बनाये थे। चूंकि मैच विजाग केे करीब हो रहा है तो टीम में उसे लेना अच्छा रहा। वह चयन के लिये उपलब्ध है। इंग्लैंड की टीम में जिम्मी एंडरसन की वापसी की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि फोकस किसी एक व्यक्ति पर नहीं है।  

उन्होंने कहा ,उसने 450 विकेट लिये हैं लिहाजा उसके पास अनुभव है। वह यहां पहले भी खेल चुका है। इंग्लैंड के लिये वह अहम खिलाडी है। आपको अनुभव की जरुरत है और जब ऐसा कोई खिलाडी होता है तो टीम मजबूत होती है। हम इंग्लैंड को टीम के रुप में देख रहे हैं और फोकस व्यक्ति विशेष पर नहीं है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com