Saturday , January 4 2025
किसान आंदोलन

दिल्ली कूच के मद्देनज़र टिकरी बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रस्तावित दिल्ली कूच को ध्यान में रखते हुए टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। बॉर्डर पर पुलिस ने कंटेनर और बैरिकेड्स लगाकर पुख्ता व्यवस्था की है। इसके साथ ही अर्धसैनिक बल और आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों को भी तैनात किया गया है।

कंटेनरों से बंद की जा रही आवाजाही
पुलिस ने शुक्रवार रात तक करीब एक दर्जन कंटेनरों को बॉर्डर पर मंगवाकर तैनात कर दिया था। शनिवार को और अधिक कंटेनर मंगवाए गए। पुलिसकर्मियों और जवानों के ठहरने के लिए बॉर्डर पर तंबू लगाने का काम भी जारी है।

बॉर्डर बंद होने से स्थानीय निवासियों को परेशानी
हरियाणा के बहादुरगढ़, रोहतक और भिवानी जैसे इलाकों से लोग टिकरी बॉर्डर के जरिए दिल्ली में प्रवेश करते हैं। बॉर्डर बंद होने से दिल्ली और हरियाणा के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय डेयरी संचालकों ने कहा है कि हरियाणा से मवेशियों का चारा मंगाने में परेशानी होगी।

हालात सामान्य लेकिन सतर्कता जारी
दिल्ली पुलिस का कहना है कि सुरक्षा उपायों के बावजूद हरियाणा से आने-जाने वाले वाहन चालकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जा रही है। हालांकि, किसानों के शुक्रवार को दिल्ली कूच न करने के एलान के बाद भी पुलिस सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

टिकरी बॉर्डर बना सुरक्षा का गढ़
टिकरी बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा को देखते हुए इसे एक तरह से सुरक्षा का गढ़ बना दिया गया है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती के चलते बॉर्डर पर माहौल शांतिपूर्ण लेकिन कड़ी निगरानी में है।

दिल्ली में प्रवेश के प्रमुख मार्गों में से एक टिकरी बॉर्डर की यह स्थिति आने वाले दिनों में आम जनता के लिए चुनौती बन सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com