अफ्रीकी देश घाना में भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की मौत, 18 घायल

पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में गुरुवार देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
घाना पुलिस सेवा की पूर्वी क्षेत्रीय कमान के प्रवक्ता फ्रांसिस गोमादो ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में एक मर्सिडीज-बेंज बस और एक स्टेशनरी ट्रक के बीच टक्कर हो गयी। रेत से भरा हुआ ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था कि तेज रफ्तार से आती बस ट्रक से टकरा गयी।