अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या के रामकथा पार्क में 43वें रामायण मेला का भव्य उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने संभल हिंसा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “संभल और बांग्लादेश की घटना में शामिल लोगों का डीएनए एक जैसा है।
उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं का मकसद समाज में अशांति फैलाना है, लेकिन सरकार ऐसे तत्वों को बख्शेगी नहीं।
मुख्यमंत्री ने रामायण मेला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह आयोजन भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं को विश्व मंच पर स्थापित करने का एक माध्यम है।”
इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं अयोध्या जिला प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के बाद सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि पहुंचकर दर्शन-पूजन किया।
रामायण मेला के दौरान कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो अगले कुछ दिनों तक अयोध्या धाम में भक्तों और पर्यटकों को आकर्षित करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal