भारतीय नौसेना में इन पदों पर निकली बंपर वेकेंसी, यहां जाकर जल्द करें आवेदन

नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खुशखबरी सामने आई है। जहां भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव ब्रांच (खेल और कानून) और टेक्निकल ब्रांच (नौसेना कंस्ट्रक्टर) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) ऑफिसर्स की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। योग्य उम्मीद्वार आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindiannavy.gov पर 29 जनवरी से 07 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
यहां निकली 3679 पदों पर 10वीं पास की बंपर भर्ती, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी
महत्वपूर्ण तिथियां
एग्जीक्यूटिव ब्रांच (स्पोर्ट्स और लॉ)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 29 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 07 फरवरी 2021
टेक्निकल ब्रांच (नेवल कंस्ट्रक्टर)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 10 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 फरवरी 2021
भारतीय नौसेना रिक्ति विवरण
स्पोर्ट – 1 पद
लॉ – 2 पद
नेवल कंस्ट्रक्टर – 14 पद
आयु सीमा
स्पोर्ट – 22-27 वर्ष {02 जुलाई 1994 से 01 जुलाई 1999 के बीच जन्म (दोनों तिथियां सम्मिलित)
लॉ – 22-27 वर्ष {02 जुलाई 1994 से 01 जुलाई 1999 के बीच जन्म (दोनों तिथियां सम्मिलित)}
नेवल कंस्ट्रक्टर – 191/2 -25 वर्ष {02 जुलाई 1996 और 01 जनवरी 2002 (दोनों तिथियों को मिलाकर) के बीच जन्म हुआ}
शारीरिक मानक
उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मानक के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।