Friday , January 10 2025
गोरखपुर आयुर्वेद संगोष्ठी, योग नाथपंथ पर संगोष्ठी, आयुर्वेद योग नाथपंथ, सीएम योगी आदित्यनाथ व्याख्यान, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आयुर्वेद योग और नाथपंथ, गोरखपुर मेडिकल साइंसेज, आरोग्यता संगोष्ठी,Gorakhpur Ayurveda Seminar, Yoga Nathpant Seminar, Ayurveda Yoga Nathpant, CM Yogi Adityanath Lecture, Mahayogi Gorakhnath University, Ayurveda Yoga and Nathpant, Gorakhpur Medical Sciences, Health and Wellness Seminar,गोरखपुर आयुर्वेद योग संगोष्ठी, सीएम योगी का व्याख्यान, आयुर्वेद नाथपंथ पर चर्चा, गोरखनाथ विश्वविद्यालय आयुर्वेद, योग नाथपंथ विषय,: Gorakhpur Ayurveda Yoga Seminar, CM Yogi's Lecture, Ayurveda Nathpant Discussion, Gorakhnath University Ayurveda, Yoga Nathpant Topic,#GorakhpurAyurveda, #YogiAdityanath, #AyurvedaYogaNathpant, #InternationalSeminar, #MahayogiGorakhnathUniversity, #AyurvedaSeminar, #YogaAndAyurveda, #GorakhpurMedicalSciences, #HealthWellnessSeminar, #Nathpant,
गोरखपुर आयुर्वेद संगोष्ठी, योग नाथपंथ पर संगोष्ठी

गोरखपुर में आयोजित होगी आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी

गोरखपुर: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह तीन दिवसीय संगोष्ठी 12 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगी और इसमें देश-विदेश के डेलीगेट्स भाग लेंगे। संगोष्ठी का उद्देश्य आयुर्वेद, योग और नाथपंथ के पारस्परिक संबंधों को समझना और आरोग्यता के विविध आयामों पर मंथन करना है।

संगोष्ठी के दूसरे दिन, 13 जनवरी को, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष व्याख्यान होगा। सीएम योगी, जो गोरक्षपीठ के महंत भी हैं, आयुर्वेद, योग और नाथपंथ के महत्व पर चर्चा करेंगे। इस संगोष्ठी में प्रमुख विशेषज्ञों और विद्वानों का योगदान होगा, जिनमें इज़राइल, श्रीलंका और भारत के आयुर्वेद विशेषज्ञ शामिल होंगे।

संगोष्ठी में कुल पांच वैज्ञानिक सत्र होंगे, जहां देश और विदेश के विद्वान आयुर्वेद, योग और नाथपंथ के पारस्परिक संबंधों पर चर्चा करेंगे।

सीएम योगी के व्याख्यान के अलावा, इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य और आयुर्वेद क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञ भी अपनी बात रखेंगे। संगोष्ठी का समापन 14 जनवरी को होगा, जिसमें प्रमुख आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. विरार्थना और अन्य विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे।

इस आयोजन के दौरान गोरखपुर के आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थियों को भी विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे वे आयुर्वेद और योग के विषय में और अधिक गहरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com