“IPS अमित पाठक के खिलाफ वाराणसी कांड की जांच खत्म। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद यह मामला समाप्त। जानें पूरा घटनाक्रम।”
लखनऊ। वाराणसी कांड से जुड़े मामले में IPS अमित पाठक के खिलाफ जांच अब समाप्त हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद इस जांच को बंद करने का निर्णय लिया गया।
यह मामला 2021 में मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से बसपा सांसद अतुल राय पर लगे रेप के आरोप से जुड़ा था। पीड़िता ने दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था। इस घटना में पीड़िता ने वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक पर मामले में सुनवाई न करने का आरोप लगाया था।
इस घटना के बाद अमित पाठक को गाजियाबाद में पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। अब मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद इस मामले की जांच समाप्त कर दी गई है, जिससे अमित पाठक को बड़ी राहत मिली है।